भिलाई अन्नपूर्णा मार्केट में बेजकब्जा बेदखल

Share this

दुर्ग न्यूज। नगर निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अवैध कब्जा करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जोन ३ मदर टेरेसा नगर क्षेत्र में निगम के राजस्व विभाग की टीम ने वार्ड 33 में अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध बेदखली कार्रवाई की गई। वार्ड 30 में नाली के उपर कब्जा हटाया गया। भिलाई निगम क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसने निगम प्रभारी आयुक्त लोकेश चंद्राकर के निर्देश पर कार्यवाही की जा रही है।
जोन 3 के सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम ने बताया कि अतिक्रमण और अवैध कब्जा करने पर दो स्थानों पर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा मार्केट में मोहम्मद आलम नामक व्यक्ति द्वारा दूसरे की जमीन पर अवैध कब्जा कर गेट लगा दिया गया था जिसकी शिकायत पर जांच करने निगम का अमला मौके पर पहुंच शिकायत सही पाए जाने पर उक्त स्थल को कब्जा से मुक्त कराया गया।

Share this
READ MORE  मिराज थियेटर के बाद चोपड़ा पेट्रोल पंप सील, बीएसपी मैनेजमेंट की बड़ी कार्रवाई